शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रागण में पेंशनों सहित अन्य संबंधित विभागो में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कैम्पों को लगवाएं जाएं । उन्होंने तहसील सदर के प्रागण में इधर-उधर टू व्हीलर वाहनों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए इधर-उधर खड़े टू व्हीलर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करवाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने रजिस्टर कानूनगो अनुभाग,दर्ज फाइलों, परवानों को देखा, भू-अभिलेखागार कक्षा ( रिकॉर्ड रूम), खतौनी कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम में नामांतरण बही रजिस्टर को देखा, जिसमें 27 नवंबर 2024 के बाद कोई आदेशों की एंट्री ना पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों को देखें और उसका शीघ्र निस्तारण कराएं, कोई भी फाइल पेंडिंग में ना रखें जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए, तहसीलदार सदर द्वारा तहसील का कब निरीक्षण किया गया, उसकी रिपोर्ट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।