शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने राज्य विधान परिषद के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सरकार से सरदार पटेल के कृतित्व व व्यक्तित्व पर शोध करने के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शोध संस्थान स्थापित करने के साथ ही 150 मुख्य मार्गों का नामकरण सरदार पटेल के नाम पर करने, उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं व नगर पंचायतों में पार्कों का नामकरण सरदार पटेल के नाम पर करने व उनकी मूर्ति स्थापित करके वहां पर शिलापट्ट पर सरदार पटेल द्वारा राष्ट्र के एकीकरण व अन्य किये गये कार्यों को अंकित करने की मांग की है।
एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने विधान परिषद के प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के त्याग, प्रशासनिक कार्य, समपर्ण और भारत के निर्माण में उनके योगदान की चर्चा पूरे देश में चर्चा की जानी चाहिए, ताकी सरदार पटेल लोगों को उनके बारे में पता चल सके, क्योंकि अब तक सरकारों ने सरदार पटेल के कार्यो और देश के निर्माण में उनके योगदान की जानकारी से लोगों को वंचित रखा है। एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने सदन व सरकार का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट कराया है कि वर्ष 2025 लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का 150वां जन्म जयंती वर्ष भी है।