सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में अभय सैनी अध्यक्ष, अजय कौशिक महासचिव बने

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर ठाकुर बिशंभर सिंह पुंडीर गुट ने सभी 11 पदों पर जीत दर्ज की। अभय सैनी अध्यक्ष बने और महासचिव पद पर अजय कौशिक को जीत मिली। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। दीवानी कचहरी के बार रूम परिसर में सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना हुई। खास बात यह रही कि ठाकुर बिशंभर सिंह पुंडीर गुट के प्रत्याशियों ने शुरू से ही बढ़त बनाएं रखी, जो अंतिम परिणाम आने तक जीत में बदल गई। 

चुनाव अधिकारी सतपाल सैनी, अक्षय मित्र वत्स, शहजाद अहमद अंसारी, सुनील पुंडीर ने बताया कि ठाकुर बिशंभर सिंह पुंडीर गुट के अभय सैनी ने 859 मत लेकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि दूसरे नंबर पर प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच के जयवीर पुंडीर ने 641 मत और निर्दलीय साधु सिंह चौहान को मात्र 17 मत मिले। महासचिव पद पर अजय कौशिक ने 848 मत पाकर जीत दर्ज की है, जिसमें धर्मेंद्र कुमार ने 666 मत हासिल किए। कोषाध्यक्ष पद पर रूद्र प्रताप सिंह ने 844 मत प्राप्त किए, जबकि मोहम्मद मसरूर मलिक ने 665 मत अर्जित किए।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नमित जैन ने 925 और मुंतजिर अली ने 518 मत हासिल किए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार ने 792 और कुमारी सोनिया को 634 मत मिले। सह सचिव के दो पदों पर आशीष शर्मा ने 795 और मोहम्मद नौशाद ने 814 मत लेकर विजय हासिल की। सुमुख रागिनी 479 और अमरेश 511 ने मत प्राप्त किए। सीनियर गवर्निंग काउंसिल के दो पदों पर निशा शर्मा 752 व रामकुमार 710 ने जीत दर्ज की। सुभाष चंद गुप्ता ने 490 और माया शर्मा 617 ने मत पाकर हार का सामना करना पड़ा। जूनियर गवर्निंग काउंसिल के दो पदों पर दीपक तिवारी 748 और इसरार अहमद 644 ने जीत हासिल की। जबकि नवल किशोर को 537 और बाबूराम को 614 मत लेकर हार का सामना करना पड़ा।
Comments