एपिफेनी चर्च में रक्तदान के साथ होगी नववर्ष की शुरूआत

डाॅ.अंकुर प्रकाश गुप्ता, खतौली। एपिफेनी चर्च में रक्तदान के साथ नववर्ष की शुरूआत की जायेगी। नव वर्ष 2025 के आगमन पर स्थित एपिफेनी चर्च में रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के आयोजकों ने अपील की है कि नए साल की शुरुआत मानवता की सेवा से करें और रक्तदान करें, जीवनदान दें, क्योंकि आपका रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। आयोजकों के अनुसार उक्त आयोजन मानवता की सेवा और जीवन बचाने के संकल्प के साथ किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्थानीय जीटी स्थित एपिफेनी चर्च में आयोजित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post