महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वन स्टॉप सेन्टर पर कार्याशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मिशन शक्ति विशेष अभियान-05 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु पूजा नरूला, केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर द्वारा केन्द्र पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें रितेश सचदेवा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर पर मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-05 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कराकर उन्हे लाभान्वित कराने हेतु कार्यक्रम किया गया।

बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना कार्यक्रमों के अन्तर्गत बच्चों का चयन करना, बच्चों को सुरक्षा, सरक्षण, देखभाल सम्बन्धित बिन्दुओं पर वार्ता की गयी। बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, चाईल्ड हैल्प लाईन आदि योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में आचार्य कुल के सदस्यों द्वारा निवासरत् पीड़िताओं/महिलाओं हेतु 05 कंबल तथा सर्दी से बचाव हेतु 02 रूम हीटर प्रदान किये गये। 

जनपद में संचालित हैल्प लाईन नम्बर 112, 1098, 102, 108, 181, 1076 आदि टॉल फ्री नम्बरो की जानकारी दी गयी। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक ग्रामीण बच्चों को जोड़ने हेतु व ग्रामीण स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक करायी गयी कार्यक्रम में बीना शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, होती लाल शर्मा, नीति सिंघल, पूनम मार्शल, गजाला, वन स्टॉप सेन्टर, चाइल्ड लाइन का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Comments