मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। हाई कोर्ट द्वारा चुनाव तैयारियों पर रोक लगाने के बावजूद जिला प्रशासन ने बैठक कैसे आयोजित की, इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव की तैयारियों पर 9 जनवरी तक रोक लगा दी है, लेकिन फिर भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सत्ताधारी दल ने कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर पंचायत चुनाव कराने का काम किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल ने कहा कि देश में 24 साल में दो बार जनगणना हुई है, लेकिन 2011 की जनगणना को छोड़कर पंचायत चुनाव की मतदाता सूची 2001 की जनगणना के अनुसार तैयार की गई है और 2001 के अनुसार आरक्षण किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं को दूर कर पंचायत चुनाव कराने की मांग करते हुए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
Tags
miscellaneous