बीएसएफ परिसर मे रोजगार मेला आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मिजोरम और कछार, मसिमपुर, सिलचर (असम) में 0945 बजे से 1200 बजे तक "रोजगार मेला" आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा  बीएसएफ एमएंडसी फ्रंटियर महानिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने भाग लिया। यह कार्यक्रम रोजगार के अवसर प्रदान करने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया गया था। 

इस अवसर पर, बीएसएफ- 64, असम राइफल- 20, एसएसबी- 07, सीआरपीएफ- 02, आईटीबीपी- 03, डाक विभाग- 07, भारतीय स्टेट बैंक- 05 और भारतीय रेलवे- 01, कुल- 109 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों (पुरुष- 93 और महिला- 16) को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

Comments