मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। परम पूज्य 1008 आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी म. सा. के *स्वर्णिम संयम जीवन* का महामहोत्सव महत्तम महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं और इसी के अंतिम पड़ाव (50 days Countdown) का आगाज *ग्रैंड समर्पणा दिवस* के रूप में मनाने का सौभाग्य सिलचर साधुमार्गी जैन संघ को भी प्राप्त हुआ । इसी कड़ी में श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के निर्देशानुसार पूरे देश के साथ सिलचर में भी श्री साधुमार्गी जैन संघ द्वारा आज दिनांक 22/12/24, रविवार को अनेकों कार्यक्रम के साथ ग्रैंड समर्पणा दिवस सिलचर जैन भवन में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समता शाखा,नवकार महामंत्र का जाप एवम् प्रार्थना के साथ किया गया।कार्यक्रम के दूसरे चरण में साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सांड ने आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी म. सा.के जीवन के ऊपर विस्तृत रूप से उद्बोधन की प्रस्तुति दी, सह मंत्री धर्मपाल जी धारीवाल ने उद्बोधन में सहयोग किया।तीसरे चरण में वीर भ्राता अखे चंद सोनावत, जेठमल बैद, राकेश हीरावत एवम् हीरा लाल पारख को मोमेंटो व शाॅल द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के चौथे चरण में समता पाठशाला के बच्चों एवम् शिक्षकों द्वारा आचार्य भगवन के जीवन पर आधारित नाटक "प्रेरणा" की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर रूप में दी गई, जिसे अलका सेठिया व महिला टीम द्वारा रुपायित किया गया।कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में महत्तम महोत्सव के प्रतिभागियों को मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया।अध्यक्ष विजय कुमार सांड के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समता महिला मंडल व समता युवा संघ के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में जरूरी सूचनाएं एवम् संचालन मंत्री प्रकाश चंद सुराना एवम् सह मंत्री धर्मपाल जी धारीवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर लगभग ७५ एकासन एवम् अनेकों तपस्या, पच्चखाण हुए। अल्पाहार व एकासन करने वालों के लिए सामुहिक गौतम प्रसाद की व्यवस्था श्री संघ सिलचर द्वारा की गई।