मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लायन डिस्ट्रिक्ट 322जी के जोन दस के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की दूसरी सलाहकार समिति की बैठक लायंस आई हॉस्पिटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता जोन दस के जोन चेयरपर्सन लायन संजीव रॉय ने की। इस जोन के अंतर्गत पांच क्लबों को बैठक में भाग लेना था, लेकिन सिर्फ लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली नहीं आया। बैठक में लायंस क्लब ऑफ सिलचर सेंट्रल, लायंस क्लब ऑफ करीमगंज, लायंस क्लब ऑफ स्माइल और लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू शामिल हुए।
बैठक में संजीव रॉय के साथ सुमित दास (अध्यक्ष सिलचर सेंट्रल), संचयिता देब (अध्यक्ष लायंस करीमगंज), तनुश्री देब (अध्यक्ष सिलचर स्माइल), बंदिता त्रिवेदी रॉय (अध्यक्ष सिलचर वैली व्यू) जशबंत दास, नरेंद्र बनिक, राहुल दास और डॉ. अनूप रॉय ने सभा के समक्ष अपनी सचिवीय रिपोर्ट पेश की। प्रारंभ में तनुश्री देब ने स्वागत गीत गाया और उसके बाद सुजीत खंडेलवाल ने विशेष रूप से जोन मीटिंग के महत्व और महत्ता पर एक संक्षिप्त भाषण दिया। संबंधित क्लबों ने आने वाले दिनों में जोन दस के क्लबों के बीच कुछ संयुक्त उपक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था। बैठक में बिस्वनाथ देब, गौतम देबरॉय और बिजॉय कुमार पुगुलिया, सोमिक सेन, सौविक डे, राहुल दास, संदीप शील और अन्य शामिल थे।