मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विधायक करीम उद्दीन बरभुइया ने सोनाई शहर में श्यामकाली मंदिर सामुदायिक भवन के दूसरे मंजिल के स्लैब की आधारशिला रखी। आज दोपहर विधायक करीम उद्दीन ने विधान क्षेत्र विकास निधि से दस लाख रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य के शिलापट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर श्यामकाली मंदिर विकास संघ के अध्यक्ष प्रणब मजूमदार के नेतृत्व में बैठक हुई। मौके पर श्यामकाली मंदिर समिति ने सोनाई विधायक को आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विधायक करीम उद्दीन ने कहा कि जाति-धर्म राजनीति से ऊपर है और सोनई में विकास का काम किया जा रहा है। मंदिर समिति सचिव भजन सेन ने विधायक को धन्यवाद देते हुए प्रासंगिक भाषण दिया। इसके अलावा सोनाई मंडल भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार गवाही ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मणिलाल धर, अवलाद हुसैन लश्कर, विधायक खालिद हसन लश्कर, विभागीय जेई विश्वदीप चक्रवर्ती, रामेश्वर शर्मा, सुबिनय दास, सोनाई नगर पालिका सदस्य नूर अहमद बरभुइया, एसएम दिलोवर जहां लश्कर, बिबासिस रॉय और रामकृष्ण नाथ उपस्थित थे।