नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

गौरव सिंघल, गंगोह। पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ गांव लखनौती निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 26 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों सचिन और नीरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गांव बाढी माजरा से  बुड्ढा खेड़ा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वह नशीले पदार्थ को ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों को बेचने के लिए इस रास्ते से जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृति  के है। उनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post