शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा जनपद में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश देने के लिए सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व समस्त प्रसव केंद्रो पर बालिका उपवन बनाने के निर्देश समस्त चिकित्सा अधिकारियों को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरालसी एवं आरोग्य मंदिर बिरालसी का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रखरखाव का निरीक्षण किया गया, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए दिशा दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है ,वहां के लिए अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए यह निर्देशित किया कि जिस भी प्रसव केंद्र पर महिला को प्रथम संतान के रूप में पुत्री का जन्म हो, वहां पर पुत्री के नाम से एक पौधा रोपण किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ऐसा करने से समाज में एक नया संदेश दे जिससे लोग पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बेटी के जन्म को भी एक उत्सव के रूप में मनाते हुए जीवन में वृक्षों की महत्व को अच्छे से समझे, उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बेटी बड़ी होगी वैसे पौधा भी वृक्ष के रूप में बढ़ेगा तथा तथा बेटी को बड़ा होने पर वृक्ष से भावात्मक लगाव होगा जो बेटी के जीवन के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार एवं स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहे।