सरकारी संसाधन की बर्बादी: आवास विकास कॉलोनी में दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाइट

डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता, खतौली। आवास विकास कॉलोनी में हाई टेंशन लाइन बदले जाने के बाद स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन हटाए गए थे।कॉलोनीवासियों की मांग पर विद्युत विभाग ने दोबारा कनेक्शन तो जोड़ दिए, लेकिन लाइटों को डायरेक्ट लाइन से जोड़ दिया गया। इसके चलते स्ट्रीट लाइटें दिन-रात 24 घंटे जल रही हैं, जिससे बिजली की भारी बर्बादी हो रही है। साथ ही, ओवरहीटिंग के कारण लाइटें खराब हो रही हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कॉलोनी में विद्युत विभाग के ईएक्सएन भी निवास करते हैं, लेकिन बिजली की बर्बादी को नजरअंदाज किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

इस लापरवाही से आक्रोशित होकर कॉलोनीवासियों ने आज विद्युत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जनता के विरोध को देखते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ अजय शर्मा ने जेई नरेश कुमार को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी स्ट्रीट लाइटों पर ऑन-ऑफ स्विच लगवाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। प्रदर्शन में नकुल दत्त शर्मा, सुधीश पुंडीर, सतेंद्र, देशराज कुशवाहा, योगेश मास्टर, राहुल, सुखबीर, संजय चौहान, रजनीश, डीडी आर्य, परवीन, मनोज समेत कई कॉलोनीवासी शामिल रहे। कॉलोनीवासियों ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।

Comments