मेडीकल कैंप में चिकित्सक टीम में डॉ० श्रीभगवान लहरी, सीपी सिंह, डॉ०आकाश धाकरे, डॉ मीरा शर्मा, डॉ०ब्रजेश राजपूत, डॉ० जुही हसन,डॉ० विनोद कुमार, डॉ० राजकुमार जी, डॉ०संजय वर्मा डॉ०राजेश आदि टीम ने लगभग 800 ग्रामीणों का हैल्थ चैकअप किया साथ ही अनेक प्रकार के रोगों के निदान के लिए सभी प्रकार की दवाईयो का वितरण किया।
संस्था के अध्यक्ष ई०विकाश वर्मा व कोषाध्यक्ष रामकुमार निषाद ने बताया कि वीर एकलव्य सेवा संस्था आगरा में मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण संरक्षण,जागरूकता अभियान एवम् मृत्युभोज अभिशाप पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था इस कार्यक्रम से पहले अनेकों लोगों को राहत पहुंचा चुकी हैं और आगे भी पहुंचाती रहेगी। मिशन चिकित्सा प्रभारी डॉ०विनोद कुमार भूरी सिंह ने कहा कि आगरा क्षेत्र में संस्था मानव जीवन के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है |
इस मौके पर संस्था संस्था के सचिव एड०अवधेश कुमार निषाद मझवार , सहसचिव हिम्मत सिंह, भूरी सिंह, महेश निषाद, सुनील कुमार, कमल सिंह, प्रो० पीतम सिंह निषाद, लाखन सिंह टेलर, प्रेम शंकर वर्मा, गजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, आदित्य वर्मा, योगेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।