शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज के बेसिक साइंस विभाग द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल एवं श्री राम कॉलेज डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए द मैथ्स व्हिज नामक शीर्षक पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में कंप्यूटर एप्लीकेशन संकाय के सहायक प्रोफेसर सिध्दांत कुमार एवं विभाग की सहायक प्रोफेसर रमा मेडियन निर्णायक मंडल में रहे। यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में एक स्क्रीनिंग टेस्ट था, जिसमें लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को दूसरे चरण में रखा गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में दस टीम बनाई गई जिनके नाम अल्फा, बीटा, गामा, थीटा, साईं, कप्पा, एप्सयलों, आयोटा, डेल्टा, सिग्मा रखे गए। प्रत्येक टीम में तीन- तीन विद्यार्थी सदस्य थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गामा टीम रही जिसके प्रतिभागी राहुल कुमार, वंशिका एवं प्रिया थे। द्वितीय स्थान पर टीम थीटा रही जिसके सदस्य कृष्टि स्वामी, बादल कुमार एवं कनिका शर्मा थे। तृतीय स्थान पर सिग्मा टीम रही जिसके सदस्य सृष्टि चौहान, छवि एवं शिविका थे।श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए गणित और उसकी हमारे जीवन में महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि गणित विज्ञान के साथ-साथ सभी विषयों का आधार है तथा सभी विज्ञान का जनक है। विज्ञान की कोई भी शाखा गणित के बिना अधूरी है। अंत में उन्होंने विभिन्न गणितज्ञों के योगदान को छात्रों से साझा करते हुए विद्यार्थियों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने अंत में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को गणित विषय के बारे में रोचक तथ्य बताते हुए कहा कि गणित पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी बहुत काम आता है।
कार्यक्रम का संचालन बेसिक साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर हर्षिता शर्मा ने किया। कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रवक्ता राहुल कुमार मैनवाल तथा बेसिक साइंस विभाग से डॉ. मनोज कुमार मित्तल, डॉ. ऋषभ भारद्वाज, डॉ. ऋतू पुंडीर, डॉ. राहुल आर्या, राजदीप सहरावत, विवेक कुमार, अंजली, सचिन शर्मा, महक नाज़, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, अक्षय कुमार आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।