गौरव सिंघल, देवबंद। गुरू गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक गुरूद्वारा साहिब चलने वाले पाठों की लड़ी आज प्रारंभ हो गई।
गुरूद्वारा साहिब में प्रातः काल गुरबाणी गायन कर साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया। जत्थेदार चंद्रदीप सिंह ने बताया कि साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह व माता गुजरी जी के शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा साहिब में 21 से 28 दिसम्बर तक प्रातः काल व सायं काल जपजी साहिब व चौपाई साहिब के पाठ व नाम सिमरन किए जाएंगे। जिसमें संगत साहिबजादों की शहादत को नमन करेगी। उन्होंने संगत से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, गुरजोत सिंह सेठी, हर्ष भारती, राजपाल नारंग, हर्षप्रीत सिंह, लक्की कक्कड़, बलदीप सिंह, हर्ष नारंग, देवेंद्र पाल सिंह बिट्टू, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।