शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य परियेाजना निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रागंण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी मॉं सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर 10 विकास क्षेत्रों से 5-5 बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता में तथा 5-5 बच्चों द्वारा विज्ञान मॉडल बनानें की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम एसआरजी विनीत द्वारा 5-5 विकास क्षेत्रों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम चरण में बुढाना तथा द्वितीय चरण जानसठ के बच्चे विजयी रहें। फाइनल राउन्ड में बुढाना एवं जानसठ के बीच मुकाबला रहा, जिसमें बुढाना के बच्चे विजयी रहें। विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र, शील्ड एवं माइक्रोस्कोप देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चों के द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडल का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो का सराहा गया। डा0 वीरपाल निर्वाल ने उपस्थित सभी अध्यापकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब नीवं मजबूत होगी तो आगे भी मजबूती आयेगी। उन्होंने सभी अध्यापक पूर्ण लग्न के साथ बच्चों को विज्ञान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करायें।
मॉडल प्रतियोगिता में समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पांच मॉडल का चयन किया गया, जिसमें पुरकाजी विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चमरावाला से छात्र अंशुल ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड विकास क्षेत्र खतौली की छात्रा परिघि ने द्वितीय, छात्रा सोनीक्षी नेगी उच्च प्राथमिक विद्यालय अलमासपुर विकास क्षेत्र सदर ने तृतीय, हिमांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय मजलिसपुर तौफीर विकास क्षेत्र मोरना ने चतुर्थ तथा छात्रा अक्षरा उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर खादर विकस क्षेत्र जानसठ के मॉडल को पंचम स्थान प्राप्त हुआं।
मॉडल में विजयी छात्र-छात्राओं कों राज्य परियोजना कार्यालय से पधारी निकिता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, उपजिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी द्वारा टेेबलेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक से लगभग 100 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम समस्त एआरपी एवं एसआरजी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एआरपी इरशाद अहमद एवं एसआरजी रश्मि ने संयुक्त रूप से किया।