शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत बुढ़ाना के श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज में जूनियर कक्षाओं के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए गए प्रधानाचार्य डॉक्टर नीलेश वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्य में विद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षक यजपाल सिंह तथा मान सिंह ने विशेष प्रयास करते हुए विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के मध्य तीन दिवसीय खेलों का एक पूरा कार्यक्रम तैयार किया, जिसके प्रथम दिन आज क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। खेल शिक्षक ने बताया कि अगले दो दिनों में विद्यालय प्रांगण में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के मध्य एथलेटिक्स में लंबी कूद गोला फेंक तथा ऊंची कूद एवं को को प्रतियोगिता के आयोजन किए जाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार, राकेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनोद सैनी, प्रवीण कुमार, कुमारी हिमानी आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।