शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने विश्व मेडिटेशन दिवस के अवसर पर आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को ध्यान (मेडिटेशन) कराया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज पूरे विश्व में प्रथम मेडिटेशन दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में ध्यान को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मानसिक तनाव से संबंधित बीमारियां बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है, इन सब से बचाव के लिए जरूरी है कि हम प्रतिदिन ध्यान करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर, औषधियो के रखरखाव, स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई आदि को ध्यान से देखा और इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड को स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के निकट ही स्थापित कराये, जिससे कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से त्वरित रूप से कार्य किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को समस्त स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जायसवाल एवं स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहे।