जिलाधिकारी ने रात्रि में शीतलहर से बचाओं हेतु प्रमुख चौराहों पर अलाव व रैन बसेरों का किया निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विगत रात्रि में शीत लहर से गरीब व असहाय व्यक्तियों को बचाओ हेतु की गई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने   रेन बसेरों, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण किया, शहर के प्रमुख चौराहों पर  अलाव की व्यवस्था को परखा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ती ठंड और शीत लहर में कोई भी व्यक्ति सड़कों पर सोता न दिखाई दे उनको तत्काल रैन बसेरों में भिजवाने की व्यवस्था  सुनिश्चित की जाए। 

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post