एलिमिनेटर मैच मे ईगल एलाइटस ने सुप्रीम स्ट्राइकर को रौंदा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में चल रहे हॉस्टिल प्रीमियर लीग सत्र-2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेमीफाइनल एवं एलिमिनटर मैच खेले गये। आज पहला सेमीफाइनल विक्ट्री वाइपर्स और इंडियन ईगल्स के बीच खेला गया, जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन कर इंडियन ईगल्स को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश किया। 

श्रीराम कालेज के डीन बाहय प्रवेश कपिल धीमान ने बताया कि यह हॉस्टिल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल मैच विक्ट्री वाइपर्स और इंडियन ईगल्स के बीच खेला गया, जिसमें विक्ट्री वाइपर्स ने इंडियन ईगल्स को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया। उन्होंने बताया कि आज एलिमिनेटर मैच ईगल एलाइटस एंड सुप्रीम स्ट्राइकर के बीच खेला गया। उन्होंने बताया कि इस मैच में विजयी टीम दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ईगल्स के साथ खेलेगी।

उन्होंने बताया कि आज के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर विक्ट्री वाइपर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुये इंडियन ईगल्स की टीम विपक्षी टीम के गेंदबाज अभिषेक की खतरनाक गेंदबाजी के आगे टीक न सकी तथा पूरी टीम 11 ओवरों में 91 रन ही बना सकीं। जवाब में रनो का पीछा करने उतरी विक्ट्री वाइपर्स टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही तथा टीम के 03 विकेट 8 रनों पर ही गिर गये। उसके बाद बल्लेबाज रोशन ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुये 27 बॉलो पर 43 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह विक्ट्री वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन कर 6 विकेट से मुकाबला जीतकर एचपीएल सीशन वन के फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ दा मैच अभिषेक को मिला। उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर 05 विकेट लिया।

उन्होंने बताया कि आज एलिमिनेटर मैच ईगल एलाइटस और सुप्रीम स्ट्राइकर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये ईगल एलाइटस ने निर्धारित 12 ओवरों में 03 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी सुप्रीम स्ट्राइकर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके बल्लेबाज 12 ओवरो में 120 रन ही बना पाये और 53 रनो से मैच हार गई। आज मैन आफ दा मैच बल्लेबाज निखिल रहे। निखिल ने 20 बॉलों पर 39 रन तथा 3 विकेट रहे। मैच के अम्पायर प्रियाशु और माधव कुमार रहे। मैच रेफरी संदीप कुमार तथा मैच स्कोरर कन्हैया और कुशरंजन रहे। कमेंट्री पैनल में विशाल ठाकुर अैर प्रियांशु कुमार रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज के निदेशक डाॅ. अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के आईक्यूएसी समन्वयक डाॅ. विनीत कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डीन बाहय प्रवेश कपिल धीमान, अमित त्यागी तथा अन्य शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments