शि.वा.ब्यूरो, खतौली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक में परिवार नियोजन बढ़ाने के लिए ओर अधिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त कैंप लगाकर महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी के साथ-साथ अंतरा, छाया आदि परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वह अपने ब्लॉक में ई संजीवनी को बढ़ाएं। उन्होंने डॉ. अजय प्रताप शाही को निर्देशित करते हुए कहा कि वह रोस्टर ड्यूटी लगाकर पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता को निर्देशित किया कि वह बुढ़ाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सर्जरी करना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीश कुमार को निर्देश दिये कि आम जनमानस को हेल्थ एटीएम का अधिक से अधिक उपयोग कराये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोपाडा एवं हेल्थ और वैलनेस सेंटर घासीपुरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सभी को साफ सफाई एवं व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहे।