नशे की गोलियों के साथ एक गिरफ्तार

गौरव सिंघल, चिलकाना। जनपद के चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गैंगस्टर को पुलिस ने 48 सौ नशे की गोलियों तथा नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चिलकाना बाईपास पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पकड़े गए दिलशाद उर्फ कल्लू पुत्र जाहिद निवासी चौरा खुर्द के पास से 48 सौ नशे की गोलियां,  तथा 96 सौ रूपए बरामद हुए हैं। दिलशाद के ऊपर थाना चिलकाना में गोकशी, पशु क्रूरता, एनडीपीएस  एक्ट तथा मारपीट के 10 मुकदमे दर्ज है। दिलशाद के दो साथी पुलिस को देखकर मौके से भागने में सफल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post