एसडी कन्या इंटर कॉलेजमें नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक के दिशा-निर्देशन में आज एसडी कन्या इंटर कॉलेज में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 की छात्रा आन्या ने आज का सुविचार प्रस्तुत किया। उसने अपने सुविचार में बताया कि जो अपने सपनों को पूरा करने का साहस करता है। वह हर मुश्किल को पार कर सकता है। प्रार्थना सभा में कक्षा 9 की छात्रा कल्पना ने आज का मुख्य समाचार प्रस्तुत किया। प्रार्थना सभा में छात्राओं को ठंड से बचने के उपायों के बारे में समझाया गया। छात्राओं को बताया कि विद्यालय आते समय विद्यालय परिधान में ही स्वयं को अच्छे से ढक कर, कैप लगाकर विद्यालय आऐं। छात्राओं को समझाया गया कि ठंड के मौसम में गर्माहट देने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करके भी ठंड से बचा जा सकता है। उन्हें बताया कि हल्दी, हरी सब्जियां, सूखे मेवे और साबुत अनाज भी शरीर को गर्म रखते हैं और इनका सेवन करके हम स्वयं को ठंड से बचा सकते हैं। 

Comments