मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने शामली में किया अवैध कॉलोनी को ध्वस्त

शि.वा.ब्यूरो, शामली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 02 स्थलों पर लगभग 100 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज अवैध प्लाटिंगकर्ता सतीश चन्द जैन, नरेन्द्री जैन, शरद बसंल, भरत बंसल, नताशा आदि द्वारा खसरा नं0-4492/4, 4493, 4494, 4495, 4496, 4497, 4498, 4499/3, 4483/3, 4484, 4490/3, 4500/1, 4502, 4503 आदि शामली में लगभग 75 बीघा एवं विनोद व बिटटू द्वारा एम.एस.के. रोड शामली में लगभग 25 बीघा में प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। 

उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।


Comments