डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
वक्त का व्यक्तित्व है
वरना कौन जानता
यहां किसी को?
पद की गरिमा है
वरना कौन करता
यहां सम्मान किसी का?
दिल की हसरत है
वरना कौन करता
यहां इश्क़ किसी को?
दुआ होती कबूल यहां
वरना कौन करता
यहां बंदगी खुदा की?
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल