कटहल रोड में फिर चोरी, जनता हैरान

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।  घर में ताला बंद था, गृहस्वामी परिवार सहित गुवाहाटी में थे। कटहल रोड में एक बार फिर से जंगला उखाड़ कर घर में भयंकर चोरी हो गई। नेताजी सरणी निवासी उत्तम भट्टाचार्य जी के घर में हुई चोरी से कटहल रोड में आतंक छा गया है। चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया। 

प्राप्त विवरण के अनुसार 5 दिसंबर की सुबह उत्तम भट्टाचार्य जी के पड़ोसी रुनू दास ने उन्हें फोन से जानकारी दी कि आपके घर का जंगला खुला हुआ है, ग्रिल नहीं है, चोरी हुई है। आज सुबह उत्तम भट्टाचार्य जी गुवाहाटी से कटहल रोड अपने निवास पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि पूरे घर की अवस्था खराब है। चोरों ने घर के भीतर तीन कमरे थे, तीनों में ताला बंद था, ताला नहीं तोड़ पाए दरवाजा ही उखाड़ दिया। दो लैपटॉप, घर की बहुमूल्य साड़ियां, महंगे बर्तन और अधिकांश मूल्यवान सामाग्री चोर ले गए। सभी अलमारी को तोड़ दिया पूरा घर छान मारा, मनचाहे तरीके से पुजाघर, कीचन, ड्राइंग रूम, बेडरूम सभी जगह से मूल्यवान सामग्री ले गए। पिछले 21 नवंबर को मदर टेरेसा लेन, प्रेरणा भारती कार्यालय के सामने भी इसी प्रकार चोरी हुई। इसके बारे में पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा पाई तब तक दोबारा हुई चोरी से कटहल रोड के निवासी आतंकित, असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उत्तम भट्टाचार्य जी ने घटना की शिकायत रांगीरखाड़ी थाने में दर्ज करा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post