शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में संस्था के संस्थापक शिक्षाविद् श्रीचंद्र शास्त्री की पुण्य तिथि पर महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव संजीव कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता वर्मा महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष संजय वर्मा ने प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय के सचिव संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षाविद् श्रीचंद्र शास्त्री का जन्म जनपद के नगला पिथौरा गांव में 1 अक्टूबर 1927 को हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका स्वर्गवास 21 दिसंबर 2022 को हुआ था। उन्होंने बताया कि श्रीचन्द शास्त्री ने अपने जीवन काल में लगभग एक दर्जन शिक्षण संस्थाओं को स्थापित किया था, जिनमें हजारों बच्चें शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर सुलक्षणा आर्य, रश्मि गौतम, रोहित राठी, संजीव कुमार, संजय वर्मा, शक्ति सिंह, प्रणव कुमार शर्मा, प्रशांत, शकुंतला, सुनीता, बबली, कमलेश का विशेष सहयोग रहा। समस्त स्टाफ ने श्रीचन्द शास्त्री की प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।