राजकीय आईटीआई में कैम्पस ड्राइव 07 जनवरी को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रत्येक माह एक कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को कैम्पस ड्राइव के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सकें।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में कैम्पस ड्राइव 07 जनवरी 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड हरिद्वार द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कैम्पस ड्राइव में तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आईटीआई एवं डिप्लोमा पास हो तथा जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य हो वह 07 जनवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे अपना बायो डाटा एवं शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित हो।     

Post a Comment

Previous Post Next Post