पद्मश्री बाबा योगेंद्र की 101वीं जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित

गौरव सिंघल, देवबंद। संस्कार भारती (कला एवं साहित्य जगत के अखिल भारतीय संगठन) के संस्थापक  पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी की 101 वीं जयंती पर आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन संत नगर देवबंद में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सहारनपुर विभाग संयोजक डॉ० लोकेश वत्स रहे। अध्यक्षता जिला संरक्षक एस सी शर्मा ने की। संचालन महामंत्री स्तुति शर्मा एडवोकेट ने किया। 
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता और पद्म श्री बाबा योगेंद्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता विभाग संयोजक लोकेश वत्स ने पद्म श्री बाबा योगेंद्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि उनका त्याग और सादगी पूर्ण जीवन आदर्श अपनाने वाले हम सब के प्रेरणा स्रोत है। सूदूरवर्ती क्षेत्रों में कलाकारों को खोजना और उन्हें मंच प्रदान करना मुख्य ध्येय था। इसी को संस्कार भारती के जरिए उन्होंने आगे बढ़ाया। संस्कार भारती के संस्थापक अखिल भारतीय संगठन मंत्री के रूप में उनका अतुलनीय योगदान रहा। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर कलाहित समझित में कार्य करना चाहिए। 
जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बाबा योगेंद्र जी कला जगत के लिए पूरे जीवन समर्पित रहे। आज कलाकारों व कला के उत्थान में उनका योगदान अविस्मरणीय है। महासचिव स्तुति शर्मा, पुरनचंद , नरेंद्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, पंडित अखिलेश शर्मा, नितिन कुमार, कौशिकी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post