पूर्व सैनिकों को समर्पित वेटरंस डे 14 जनवरी को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कर्नल राजीव चैहान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिकों को समर्पित वेटरंस डे 14 जनवरी को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक दिवस के उपलक्ष्य में मेरठः छावनी स्थित सैनिक अस्पताल और जिला सैनिक बोर्ड की ओर से 13 जनवरी को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक मेरठ से ही आयेंगे, जो मौके पर ही पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके स्वजन को जरूरत के अनुरूप चिकित्सकीय परामर्श, दवाईयाँ देने के साथ ही सर्जरी की सुविधा भी मुहैया कराएँगें। उन्होंने बताया कि सर्जरी की जरूरत पड़ने पर मेरठ स्थित सैनिक अस्पताल में निःशुल्क सर्जरी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैंप में नेत्र विशेषज्ञ रहेंगे, जो आंख से संबंधित सभी जांच व उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि ईएनटी विशेषज्ञ नाक, कान व गले से संबंधित सभी जांच के बाद जरूरत के अनुरूप उपचार करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post