यूपी में 17,000 से 20,000 रुपये तक हो सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्रों समेत लगभग 8 लाख कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत शिक्षामित्रों का मानदेय 17,000 से 20,000 रुपये तक हो सकता है। वित्त विभाग से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और अब इसे कैबिनेट में पेश करने की तैयारी चल रही है।

सूत्रों की मानें तो सरकार ने कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। अगर योजना सिरे चढ़ जाती है  तो शिक्षामित्रों के अलावा अन्य विभागों के कर्मी भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं।

बता दें कि मानदेय में वृद्धि की मांग लंबे समय से की जा रही थी और सरकार भी इस मांग से सहमत थी। सरकार के इस कदम को कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है, क्योंकि इससे उनके आर्थिक हालात में सुधार होने की उम्मीद है। मानदेय में वृद्धि से कर्मचारियों को उनके कार्यों के लिए उचित सम्मान और वित्तीय सहायता मिल सकेगी। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है, जिससे कर्मियों को शीघ्र लाभ मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post