शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के विशेष प्रयासों से प्रदेश के 44 जिलों में 25 करोड़ की लागत से 5 एकड़ जमीन पर बनने वाले मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल बनने का रास्ता साफ हो गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इन मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों में स्मार्ट क्लास, स्किल हेल्प सेंटर, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब बहुउद्देशीय हाल के साथ ही स्टाफ के लिए आवास भी बनाये जायेंगे।
विभागीय सूत्रों के अुनसार उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में 25 करोड़ की लागत से 5 एकड़ जमीन पर बनने वाले मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल बनने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में 42 आधुनिक कक्षों के साथ 1500 विद्यार्थियों के पढ़ने की व्यवस्था होगी। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, स्किल हेल्प सेंटर, कंप्यूटर और लैंग्वेज लैब बहुउद्देशीय हाल बनाये जायेंगे, इतना ही नहीं इनमें पढ़ाने वालों शिक्षकों व अन्य स्टाफ के लिए आवास भी बनाये जायेंगे।
अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर एक विभागीय अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल रामपुर, हाथरस, भदोही, बदायूं, बहराइच, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, महाराजगंज, मैनपुरी, मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर में बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों का निमार्ण ओएनजीसी अपने सीएसआर के तहत करायेगा, जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करायी जायेंगी।