मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बराक चाय श्रमिक यूनियन कार्यालय में यूनियन की
75वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन समारोह का आयोजन
किया गया। समारोह का उद्घाटन यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिंह ने यूनियन का
झंडा फहराकर किया। उसके बाद, ऐतिहासिक चारगोला एक्सोडस तथा विभिन्न आंदोलनों में
भाग लेने वाले अनगिनत शहीदों और बराक चाय श्रमिक यूनियन के दिवंगत सहयोगियों को
श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता अजीत सिंह ने की। मंच पर
महासचिव राजदीप ग्वाला, सलाहकार डॉ. संतोष रंजन चक्रवर्ती, सहायक महासचिव सनातन
मिश्रा, रवि नुनिया व विपुल कुर्मी, संपादक बाबुल नारायण कानू, सहायक संपादक
दुर्गेश कुर्मी, कार्यालय सचिव गिरिजा मोहन ग्वाला व अन्य मौजूद थे. अध्यक्ष अजीत
सिंह ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी ।इसके बाद विशुद्धानंद
महतो ने यूनियन से संबंधित एक स्वरचित कविता सुनाई।
बैठक में डॉ. संतोष रंजन
चक्रवर्ती, सनातन मिश्र, रवि नूनिया, दुर्गेश कुर्मी, सुरेश बड़ाइक, ललित जैन ने
यूनियन के विभिन्न पहलुओं पर भाषण दिया। डॉ. संतोष रंजन चक्रवर्ती ने यूनियन को
संरक्षक संगठन बताया। महासचिव राजदीप ग्वाला ने यूनियन के स्थापना दिवस पर यूनियन
के पूर्ववर्तियों को श्रद्धा पूर्वक याद किया और हीरक जयंती के भावी कार्यक्रमों के
बारे में विस्तार से बैठक को बताया। बराक ने चाय श्रमिक भाइयों और बहनों से चाय
श्रमिक यूनियन को एकजुट होकर मजबूत बनाने का भी आग्रह किया। समारोह की संचालन बाबुल
नारायण कानू ने की और बैठक में यूनियन के गठन का इतिहास प्रस्तुत किया। इस बैठक में
पीयूष कांति नाथ, सावित्री भट्टाचार्य, उषा सिंह, केशव प्रसाद रजक, मधुमिता पटोआ,
नंदकिशोर तिवारी, सुभाष बाक्ती, रंजीत साहू, जीसु देव, किशोर रविदास, रूपा सिंह,
शिवचरण रविदास, डॉ. स्वरूपा पाल, डॉ. वरुण कानू , मधु कर्मकार , राहुल कानू, जग
नारायण ग्वाला, सुदीप कुर्मी व अन्य उपस्थित थे। राष्ट्रगान के बाद समारोह समाप्ति
की घोषणा की गई। आज यूनियन के निर्देशानुसार बराक वैली चाय बागान में चाय श्रमिक
भाई-बहनों ने यूनियन का स्थापना दिवस विशेष रुचि के साथ मनाया।
Tags
miscellaneous