आंखों का नि:शुल्क जांच शिविर 9 जनवरी को

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर में गुरु ज्ञान सागर भारती फाऊंडेशन तथा वीर नर्सिंग होम के तत्वाधान में हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट देहरादून द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 9 जनवरी को वीर नर्सिंग होम पर किया जाएगा। शिविर में रोगियों की आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने की व्यवस्था की जाएगी। जिन रोगियों के आंखों का ऑपरेशन होगा उनके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा। शिविर का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 तक होगा। शिविर संयोजक डॉक्टर अनुज गोयल ने बताया कि शिविर में हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद तथा आंखों की अन्य गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क  ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लोग इस नेत्र शिविर का अवश्य लाभ उठाएं और आंखों की गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post