मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, चिलकाना।गांव तेलीपुरा के खेड़ा मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे कि 25 दिसंबर की रात गांव तेलीपुरा में खेड़ा स्थल स्थित मंदिर के दान पत्र में रखी धनराशि चोरी कर ली गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति चलाकपुर तिराहे से जंगल जाने वाले रास्ते पर खड़ा है। पुलिस टीम ने वहां मौजूद अंकुश निवासी गांव नवादा थाना रामपुर मनिहारान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अंकुश ने मंदिर के दानपत्र से चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को गिरफ्तार आरोपी अंकुश के पास से चोरी किए गए 330 रुपए भी बरामद हो गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post