सर्राफ अरविंद वर्मा के साथ हुई लूट के शीघ्र खुलासे की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक राज सिंघल ने सर्राफ अरविंद वर्मा से थैला छीनकर की गई लूट पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस-प्रशासन से अति शीघ्र इसके खुलासे की मांग की है। सिंघल ने कहा कि व्यापारी को अपने प्रतिष्ठान पर आते और जाते समय नकदी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। आसामाजिक तत्व हमारे आने जाने के रास्ते एवं समय का विशेष ध्यान रखते हैं इसी का फायदा उठाकर सुनसान जगह पर वह वारदात कर बैठते हैं। सिंघल ने कहा कि दुकान से रोजाना पैसा घर लाना ले जाना आवश्यक नहीं है। नगर अध्यक्ष अश्वनी मित्तल, महामंत्री सतवीर चौधरी, कोषाध्यक्ष वरियाम खान ने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा होना अति आवश्यक है। युवा अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, युवा महामंत्री विकास पुंडीर, युवा कोषाध्यक्ष अंशुल वर्मा, संजय सलूजा, नगर प्रभारी राजन छाबड़ा, अमित सोनी आदि ने भी पुलिस- प्रशासन से अति शीघ्र घटना का खुलासा करने की पुलिस-प्रशासन से मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post