जिलाधिकारी ने किया जीजीआईसी में निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण, नाराजगी जताई

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में स्टेडियम कम प्लेग्राउंड एवं 100 सीटेड खिलाड़ियों के बैठने हेतु निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने फिनिशिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम मेरठ को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बाथरूम एवं रसोई घर में एग्जॉस्ट सिस्टम लगाने के साथ ही दरवाजों के मध्य मानक के अनुसार उचित दूरी रखी जाए। कोई भी टाइल्स टूटी न रहे। भवन हस्तांतरित करने से पहले संबंधित फर्म सभी कमियों को दूर करे अन्यथा  भुगतान में कटौती की जाएगी। स्टेडियम की कुर्सियों में उचित दूरी रखी जाए। आपातकाल निकासी की स्थिति सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि 

ड्रेनेज की व्यवस्था के अनुसार ही ग्राउंड में लेवलिंग की जाए ताकि जलभराव की स्थित न आए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि समस्त कमियों को दूर कराने के बाद ही हैंड ओवर लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग धर्मेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post