शि.वा. ब्यूरो, कोटा। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाईटी के तत्वाधान मे शिव ज्योति कान्वेंट स्कूल आडिटोरियम मे आयोजित भव्य कार्यक्रम मे गत 15 वर्षो से पॉलीथिन की थेलियो की जगह कपड़े व कागज़ के बेग के उपयोग व पर्यावरण संरक्षण का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र , नेशनल यूथ आवार्ड सहित कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी दिव्या जैन को उसके द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के लिए हाड़ौती गौरव सम्मान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा ममता तिवारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल सिंगल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश मड़िया, कार्यक्रम आयोजक केके शर्मा कमल , कोटा सयोजक डा अमित व्यास द्वारा प्रदान किया गया । दिव्या ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए उसके कार्य की सराहना व प्रोत्साहन के लिए सबका आभार व्यक्त किया ।