शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने तहसील क्षेत्र के शुगर मिल के अंदर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से मिल में हड़कप मच गया। एसडीएम ने केन यॉर्ड, मिल गेट पर व अंदर गन्ना तौल पर जल रहे समस्त अलाव का निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने मिल में उपस्थित किसान भाइयों से भी वार्ता की जिस पर किसानों ने एसडीएम की कार्यशैली की मुक्त कंठ सेे प्रशंसा की।
एसडीएम को शुगर मिल परिसर में जल रहे अलाव के औचक निरीक्षण के दौरान चिन्हित स्थानों पर अलाव जलते पाया गया और किसान भी मिल में जल रहे अलाव से संतुष्ट नजर आए। एसडीएम ने मिल कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी रात अलाव जलाने रहने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने वहां पर खड़े गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली पर अपने हाथ से रिफ्लेक्ट भी लगाए।’