शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नगरीय व ग्रामीण इलाकों में क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में आरबीेआई मनीवाइज परियोजना के तहत पीएनबी लीड बैंक द्वारा संचालित नाबार्ड निधि द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक शिजा खानम के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर अतिथि ब्लॉक मिशन अधिकारी हरिओम शर्मा ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। फील्ड ऑफिसर समरीन ने बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक प्रबंधक दीवांशु त्यागी ने भी कैंप मे मौजूद युवतियों को साइबर फ्रॉड व अन्य महत्पूर्ण जानकारी दी।
जागरूकता शिविर में ब्लॉक मिशन अधिकारी हरिओम शर्मा, प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक दीपांशु त्यागी मोहमद मोमीन व मोहम्मद सलीम व संस्थान की संचालक प्रवीन का बेज लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मोहम्मद मोमीन व प्रवीन ने आगंतुको का स्वागत कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर पालिका सभासद अफरोज, डॉक्टर अथर, डॉक्टर शान, समाजसेवी आफाक सैफी, वसीम अहमद, मौलाना काजी अजाजुल हक, मुफ्ती फारूक, कारी सुलेमान, मौलाना सादिक, मौलाना शान का सहयोग रहा।