तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने किया रैन बसेरे व अलाव व गौशाला का औचक निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो,खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के गांव व शहरी क्षेत्र में अलाव व रेन बसेरे व्यवस्थाएं देखी तो नगर पालिका में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया दिए।

तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने चैपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, जल रहे अलावा व रैन बसेरे बने आदि परते प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं, ताकि अलाव रात भर जलते रहे। 

तहसीलदार ने क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज व मंसूरपुर तथा बेगराजपुर क्षेत्र में भी आदि विभिन्न चैराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुषध्महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है। क्षेत्र में लोगों ने ऐसे लग्नशील अधिकारी की तारीफ की जो दिन रात जनता की सेवा में लगी रहती है। इस दौरान नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी व लेखपाल अश्वनी कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post