मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नए साल के जश्न के दौरान सिलचर के बरेलव्यू होटल में हुई तोड़फोड़ की बराक वैली होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर संगठन की ओर से अमित कुमार दास ने कहा कि 31 दिसंबर की घटना के संबंध में बरेल व्यू रीजेंसी के अधिकारी पहले ही अपना बयान और स्थिति बता चुके हैं, जहां उन्होंने घटना को लेकर दुख जताया, लेकिन इसके लिए किसी संस्था पर पत्थर फेंकना और संपत्ति को नष्ट करना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबुल राय ने कहा कि बराक वैली के सिलचर होटल उद्योग में 15 हजार युवक-युवतियां कार्यरत हैं। जो लोग उन संगठनों में अपना कामकाजी जीवन बिताते हैं, वे कई वर्षों से अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रहे हैं। यदि संगठन के अंतर्गत किसी संगठन में जरा सा भी निर्णय को देखते हुए यदि किसी संगठन में चट्टान जारी कर दी जाए तो यह उद्योग संकट में पड़ सकता है, इसलिए होटल उद्योग के प्रतिनिधियों के रूप में हम आशंकित हैं।
एसोसिएशन के महासचिव चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कार्यक्रम आयोजित करने में गलतियां हो सकती हैं। बर्बरता किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। यहां यह बताना जरूरी है कि एक संगठन में एक से 150 तक कर्मचारी प्रतिदिन काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। यह हममें से प्रत्येक की जिम्मेदारी है कि हम मिलकर काम करें और संगठन को सही स्थिति और नैतिकता के अनुसार संचालित करें। ऐसे कृत्यों को सुधारना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रेस वार्ता में जयनारायण दास श्यामल दास व अन्य उपस्थित थे।
Tags
miscellaneous