डाॅ.अंकुर प्रकाश गुप्ता, खतौली। नगर के एपिफेनी चर्च सीएनआई में नववर्ष का स्वागत आध्यात्मिक और सामाजिक सेवाओं के माध्यम से किया गया। चर्च में पादरी सुशील कुमार ने रात्रि 11 बजे प्रभु भोज की आराधना कराई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
एपिफेनी चर्च सीएनआई में नये साल का स्वागत स्व.लाल रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ किया गया। शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने किया। उद्घाटन अवसर उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने की जरूरत है।
चर्च के मुख्य पादरी सुशील कुमार ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसी पहल है, जो दूसरों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाती है। स्व.लाल रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, स्टेट ब्रांच लखनऊ के आजीवन सदस्य डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रक्त ट्रांसफ्यूज मेडिसिन का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील भी की। इस दौरान लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में कुल 60 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में रोनित, अंकित, अशोक जैन, डॉ.रविंद्र सिंह जादौन, सुगंधा नारंग, राहुल, अभिषेक, प्रिया, ज्योति, नितिन, प्रिंस, अमन और जॉर्ज का विशेष सहयोग रहा।