शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री झारखंड महादेव देवालय परिसर स्थित निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर पर पौष शुक्ल पक्ष पुत्रदा एकादशी के पावन पर्व पर खाटू श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य यजमान संजीव कुमार शर्मा अपनी पत्नी शशि भारद्वाज अपने पुत्र अर्जित भारद्वाज एवं पुत्रवधु रवीना भारद्वाज रहे। मुख्य यजमान परिवार द्वारा बाबा की ज्योत जगाई गई। संकीर्तन मे भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भजन गायक अर्जुन कुमार, भावना रानी, यश छाबड़ा, रवीना भारद्वाज, हरिओम टंडन, प्रियांशी, विनीता पयाल तथा आशु प्रणामी ने भजन प्रस्तुत किये। बाबा की चैकी की जिम्मेदारी अनिल कुमार वर्मा ज्वेलर्स ने, मोर छड़ी की जिम्मेदारी सुनील कुमार ने, लाइट एंड डेकोरेशन संजय गोस्वामी ने, जनरेटर की व्यवस्था राजेंद्र जनरेटर वालो ने संभाली। मंच संचालन का कार्य आशु प्रणामि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा, अनुराग शास्त्री, मदन छाबड़ा, तरुण सूरी, संजय गोस्वामी, सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, संजय भार्गव, पंकज भटनागर, यश छाबड़ा, हरिओम टंडन, पंकज, सुनील कुमार, सीताराम, संजय गोस्वामी, मनोज उपाध्याय, सुनील बजाज, अनिल कुमार वर्मा, विक्की, कमलेश मिश्रा, शशि भारद्वाज, उपासना अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, ऐश्वती, शशि उपाध्याय, मुनेश देवी, कुसुम लता, सरिता टंडन, विमला शर्मा, नीमा, विनीता पयाल, आकांक्षा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।