अखिल भारतीय जनजागृति सेना की बैठक में उठा देवबंद वासियों को टोल टैक्स से मुक्त कराने का मुद्दा

गौरव सिंघल, देवबंद। अखिल भारतीय जनजागृति सेना की बैठक में देवबंद नगर की प्रमुख जन समस्याओं पर विचार- विमर्श किया गया। जिसमें देवबंद वासियों को टोल टैक्स मुक्त करने की पुरजोर मांग उठाई गई। स्टेट हाइवे स्थित कार्यालय पर हुई संगठन की बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि सहारनपुर- मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर आबादी क्षेत्र में स्थित सर्विस रोड को मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया है, जिसके चलते उक्त संकरे व टेढ़े मार्ग पर हादसे होते रहते है। फ्लाईओवर और नीचे सर्विस रोड पर पथ प्रकाश व्यवस्था नहीं है। पुल के नीचे हर समय अतिक्रमण फैला रहता है। 

उन्होंने कहा कि हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर देवबंद वासियों से भी पूरा टैक्स वसूला जाता है, जबकि टोल प्लाजा के 10 किमी. परिधि का क्षेत्र टोल फ्री होना चाहिए। मंडल प्रमुख अतुल चौधरी व जिला उपाध्यक्ष सरवर कुरैशी ने सर्विस रोड पर पिलर नंबर 24 स्थित सांपला मार्ग मोड़ पर खुले हुए नाले को भी कवर्ड कराने की मांग रखी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो अब कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरने का काम करेंगे। इस मौके पर तहसील प्रमुख विजय चौहान, राघव धीमान, अमर प्रताप, मलिक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post