उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कार्यकारी सभापति धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज अध्यक्षता में जनपद शामली एवं मुजफ्फरनगर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने के निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, शामली। विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज ने जनपद शामली एवं मुजफ्फरनगर के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट मंशा है कि सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। 

बैठक में विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति ने अधिकारियों के साथ विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के  अल्पसूचित, तारांकित व अतारांकित प्रश्नों, विधान परिषद की सूचनाओं, उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्राप्त याचिकायें, विशेषाधिकार हनन के प्रकरण, विधान परिषद के माननीय सदस्यों से प्राप्त पत्रों पर कार्रवाई, सदन के कार्यों के प्रति जिला स्तर पर सुझाव, संसदीय व्यवहार तथा प्रक्रिया, विधायकों के प्रोटोकॉल के उल्लंघन के प्रकरण, विधायकों के पत्रों के जवाब तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधान परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्यों व विधायकों द्वारा दिए गए पत्रों के क्रम में निर्धारित समय अवधि में कार्रवाई करते हुए कार्रवाई से उनको भी अवगत कराया जाए। 

विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि विभागीय बैठको, कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य बुलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को एक सकारात्मक सोच के साथ मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का काम करने के निर्देश दिये, ताकि जनता के बीच में शासन एवं प्रशासन के कार्य प्रणाली को लेकर सकारात्मक संदेश जाता रहे। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चैहान ने विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज बैठक में जो आपके द्वारा मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए हैं, उनका अधिकारियों के माध्यम से गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। 

बैठक में किरण पाल कश्यप, बिच्छे लाल राम, अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, शामली के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चैहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, एसडीएम हामिद हुसैन एवं मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया व एसपी क्राइम सहित दोनों जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी मुख्य  रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post