शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, ऋषि स्वीट्स से चना बाइट मिठाई का एक विधिक नमूना संग्रहीत किया गया। साथ ही साफ सफाई रखने व स्वीट शॉप का प्रभावी पेस्ट कंट्रोल कराने हेतु नोटिस भी जारी किया। टीम द्वारा 07 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, विशाल चैधरी, मनोज कुमार तथा सुनील कुमार आदि शामिल रहे।
बता दें कि नगर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के सामान में कीड़े निकलने से हड़कंप मच गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि ने बताया कि हमने पूरे परिसर का निरीक्षण किया है। चना बाइट में कीड़ा निकलने का वीडियो वायरल हुआ था। उसी का हमारी टीम ने सैंपल लिया है। उसे लैब भेजा गया है। परिणाम आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल हुई है. साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया है।