मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। जलमित्रों की हड़ताल के कारण सोनाई समेत विभिन्न इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। सोनाई के सत्कारकांडी जीपी के झांजरबली क्षेत्र में पांच दिनों से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। आज पीड़ितों ने खाली घङे लेकर प्रदर्शन किया।
मिडिया से बात करते हुए जल परियोजना प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एहसान अली लश्कर और सचिव अहमद उल्लाह बरभुइया ने कहा कि जल मित्रों के आंदोलन के कारण जल परियोजना बंद हो गई है और क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। वर्तमान में सभी तालाब सूख गये हैं, ऐसे में इस परियोजना के तहत आने वाले चार सौ से अधिक परिवारों को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जल मित्र से विचार-विमर्श करके शीघ्र जल परियोजना शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र के प्रभावित लोग आंदोलन शुरू कर देंगे। विरोध कार्यक्रम में जल परियोजना प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कुतुब अहमद बाराभुइया, फारूक अहमद बाराभुइया, अनवरा बेगम लस्कर, आयशा बेगम बाराभुइया व अन्य ने संबोधित किया।