विनय जैन ने उस्मान राणा को बताया भूमाफिया, सीएम सहित कई अफसरों को लिखा पत्र

 

डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता, खतौली। विनय जैन उर्फ किक्की जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भूमाफिया उस्मान राणा के खिलाफ गंभीर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उस्मान राणा अवैध प्लॉटिंग में लिप्त है और अपने गलत कामों को छिपाने के लिए उन पर रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगा रहा है। उसने अपना एक विडियो भी जारी किया है। 

विनय जैन ने अपने पत्र में बताया कि उस्मान राणा ने उन पर रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाया है। उसने बताया कि उस्मान राणा ने उनपर आरोप इसलिए लगाया है, ताकि उसकी अवैध प्लॉटिंग की जांच रूक सके। उसने यह भी आरोप लगाया कि उस्मान राणा और उसके सहयोगियों ने उनके खिलाफ साजिश रची है, ताकि उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान किया जा सके। विनय जैन ने मांग की है कि उस्मान राणा की अवैध प्लॉटिंग की जांच की जाए और उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की भी जांच हो। उसने अपने पत्र में कहा है कि वह लगातार मानसिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। विनय जैन ने कहा कि अगर इस उत्पीड़न के चलते उन्हें कोई हानि होती है, तो इसके लिए उस्मान राणा और उसके सहयोगी जिम्मेदार होंगे। उसने कहा कि झूठी खबरों से उनकी छवि खराब हो रही है और इसका उनके निजी और सामाजिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। विनय जैन ने अपने पत्र की प्रतियां डीजीपी, डीआईजी और एसएसपी को भी भेजी हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post